दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग़ाज़ियाबाद में मासूम के हत्यारों को पकड़ने की मांग लेकर किया कैंडल मार्च - ग़ाज़ियाबाद

कौशांबी इलाके में 2 दिन पहले 14 साल के मासूम बच्चे की लाश मिली थी. इस मामले में इंसाफ की मांग कर रहे लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. लोगों का कहना है कि बेरहमी से बच्चे की हत्या की गई है, लेकिन अब तक कातिल का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है.

Candle march in Ghaziabad demanding to catch killers of innocent
Candle march in Ghaziabad demanding to catch killers of innocent

By

Published : Apr 24, 2022, 2:00 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के कौशांबी इलाके में 2 दिन पहले 14 साल के मासूम बच्चे की लाश मिली थी. इस मामले में इंसाफ की मांग कर रहे लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. लोगों का कहना है कि बेरहमी से बच्चे की हत्या की गई है, लेकिन अब तक कातिल का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है. लोगों ने इस मामले में पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. पार्क में न तो लाइट का इंतजाम है और न ही सुरक्षा की व्यवस्था. इसको लेकर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की.

पुष्पविहार सोसायटी का रहने वाला 14 साल का मासूम 2 दिन पहले संदिग्ध हालत में लापता हो गया था. वह ट्यूशन से वापस लौटकर आया था. शाम के समय उसको काफी तलाशा गया, लेकिन वह नहीं मिला.

ग़ाज़ियाबाद में मासूम के हत्यारों को पकड़ने की मांग लेकर किया कैंडल मार्च

काफी खोजबीन के बाद बच्चे की लाश सोसाइटी के पास के एक पार्क में मिली. बच्चे के शरीर पर बेरहमी से पिटाई के निशान पाए जाने के बाद स्थानीय लोग कह रहे हैं कि बच्चे की निर्मम हत्या करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए. इस मामले में स्थानीय लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. इस कैंडिल मार्च में सोसाइटी के बूढ़े, बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुईं.

ग़ाज़ियाबाद में मासूम के हत्यारों को पकड़ने की मांग लेकर किया कैंडल मार्च

इसे भी पढ़ें : नोएडा का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड महज पांच साल में क्षतिग्रस्त, करप्शन की जांच के लिए कमेटी गठित

आसपास के कबाड़ी बस्ती के नशेड़ियों को लेकर भी लोगों ने शक जाहिर किया है, लेकिन लोग बच्चे की हत्या के पीछे कोई बड़ी साज़िश होने की बात कह रहे हैं. बच्चे को मारने के पीछे कोई बड़ी योजना हो सकती है. फिलहाल पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details