दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में आज से मास्क न लगाने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान - Those who do not wear masks in Ghaziabad will be strictly

गाज़ियाबाद में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.

गाजियाबाद में मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
गाजियाबाद में मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Mar 16, 2021, 5:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण एक बार फिर फैलने लगा है. कोरोना के मामले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ने लगे हैं. गाज़ियाबाद में भी इसका असर देखा जा रहा है. गाज़ियाबाद में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.

गाजियाबाद में मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान

गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा बढ़ते कोरोना के मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित कर ज़िले के सभी थानाध्यक्षों को थाना क्षेत्रों में आज से होली के त्यौहार तक कोरोना प्रोटोकोल का उल्लंघन और मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-डीयू : ओबीई में छात्रों को आ रही परेशानी, विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी की गाइडलाइंस

ये भी पढ़ें-राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का दूसरा दिन, अधिकांश बैंकों में लटके ताले, सेवाएं ठप



बाजारों में भी सख्ती से हो पालन

जिलाधिकारी ने उप श्रमायुक्त को निर्देशित किया है कि जनपद के समस्त क्षेत्रों और बाजारों में सप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन कराया जाए. जिलाधिकारी द्वारा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में साप्ताहिक बंदी का पालन सख्ती से कराएं और सप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details