दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

खुद को केंद्रीय मंत्री का बेटा बताकर व्यापारियों से मांगता था रंगदारी, हुआ गिरफ्तार - police arrested

गाजियाबाद में खुद को केंद्रीय मंत्री बेटा बताकर (Calling himself son of Union Minister) फर्जीवाड़ा करने वाले और व्यापारी पर रिवाल्वर तानकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा नाम का यह शातिर खुद को बीजेपी का नेता भी बताता है.

खुद को केंद्रीय मंत्री का बेटा बताकर व्यापारियों से मांगता था रंगदारी, हुआ गिरफ्तार
खुद को केंद्रीय मंत्री का बेटा बताकर व्यापारियों से मांगता था रंगदारी, हुआ गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 3:43 PM IST

गाजियाबाद :व्यापारी पर रिवाल्वर तानकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोपी (accused of demanding extortion) को पुलिस ने गिरफ्तार किया (police arrested) है. खास बात यह है कि आरोपी इतना शातिर है कि वह खुद को केंद्रीय मंत्री बेटा बताकर (Calling himself son of Union Minister) फर्जीवाड़ा भी करता था. खुद को आरोपी बीजेपी का नेता भी बताता था. उसने केंद्रीय मंत्री के साथ अपने पोस्टर भी छपवाए हुए थे.

ये भी पढ़ें :-20 लाख की रंगदारी नहीं दी तो होटल पर कर दी फायरिंग, देखें वीडियो

आइए जानते हैं पूरा मामला:काले अनेजा अब पुलिस की गिरफ्त में है. मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है. जहां पर पुलिस ने गुरुवार को संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह गाजियाबाद का ही रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक 12 जुलाई को आरोपी ने गाड़ी में बैठे हुए व्यापारी प्रदीप शर्मा और अमित चौधरी के साथ मारपीट की थी. इसके अलावा उन पर रिवाल्वर तान कर उनसे 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने की स्थिति में उनको जान से मारने की धमकी दी थी. हालांकि, इसको गंभीरता से न लेते हुए पुलिस से शिकायत नहीं की थी.

पुलिस हिरासत में आरोपी.

इसके बाद आरोपी ने 19 सितंबर को भवानी आटा मिल के पास फिर से व्यापारी को रिवाल्वर दिखाकर उससे 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. इस मामले से जुड़ी शिकायत पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी और आखिरकार संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस केंद्रीय मंत्री को अपना पिता बताकर करता था रसूख कायम :आरोपी से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी खुद को केंद्रीय मंत्री एवं गाजियाबाद सांसद वीके सिंह का बेटा बताता था और लोगों पर रसूख जमाने की कोशिश करता था. उसने फर्जीवाड़ा करके अपनी तस्वीर के साथ केंद्रीय मंत्री की तस्वीर लगा कर पोस्टर तक छपवा रखे थे.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और उनकी पत्नी के साथ आरोपी ने फोटो भी खिंचवाई हुई है. वह खुद को बीजेपी का नेता बताकर भी रोब कायम करने की कोशिश करता था. आखिरकार उसे पकड़ लिया गया है. आरोपी से 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर और 12 कारतूस बरामद किए गए हैं.

आरोपी से एक होंडा सिटी कार भी बरामद की गई है जिस पर उसने बीजेपी का स्टीकर लगाया हुआ था. पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद: पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर शेर खान, लंबे समय से थी तलाश

Last Updated : Sep 23, 2022, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details