नई दिल्ली/गाजियाबाद: विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में कूद चुकी है. पार्टी अब जनता से सीधे जुड़ने की रणनीति पर काम कर रहे है. इसे लेकर एक तरफ जहां पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वहीं वे जनता से भविष्य में सरकार बनने पर विकास का क्या रोड मैप हो, इसका भी सुझाव भी जनता के बीच जाकर ले रहे हैं.
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और संकल्प पत्र समिति की प्रदेश अध्यक्ष सुरेश खन्ना गाजियाबाद पहुंचे. मेरठ रोड स्थित आरकेजी आईटी कॉलेज में कैबिनेट मंत्री ने जिले के व्यापारियों से सीधा संवाद किया और पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र को लेकर सुझाव मांगे. करीब दो घंटे चले संवाद के दौरान रियल स्टेट, कपड़ा व्यापारी, किराना व्यापारी, एलेक्ट्रोनिक व्यापारी, कंस्ट्रक्शन व्यापारी आदि ने कैबिनेट मंत्री के आगे अपने सुझाव रखे.
गाजियाबाद: BJP के संकल्प पत्र के लिए कैबिनेट मंत्री ने लिए व्यापारियों से सुझाव - कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना गाजियाबाद
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि संकल्प पत्र बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न वर्गों से सुझाव लिए जा रहे हैं. पार्टी के नारे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलकर संकल्प पत्र तैयार किया जा रहा है. गाजियाबाद में व्यापारियों से संवाद के दौरान मिले सुझावों को संकल्प पत्र समिति के समक्ष रखा जाएगा.
![गाजियाबाद: BJP के संकल्प पत्र के लिए कैबिनेट मंत्री ने लिए व्यापारियों से सुझाव बीजेपी ने मांगे सुझाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14122999-173-14122999-1641554697969.jpg)
बीजेपी ने मांगे सुझाव
कैबिनेट मंत्री ने लिए व्यापारियों से सुझाव
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज आ सकते हैं करीब 17 हजार कोरोना के मामले: सत्येंद्र जैन
संवाद के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा पार्टी घोषणा नहीं, विकास का संकल्प लेगी. घोषणाएं अधूरी रह जाती हैं. वहीं, संकल्प का भाव पवित्र होता है. इसमें राष्ट्र व लोक का कल्याण होगा. भाजपा ने वर्ष 2017 के सभी लोक संकल्प को पूरा किया. इसके लिए सरकार ने हर वर्ष रिपोर्ट जारी की. अब वर्ष 2022 के लिए विकास के नए संकल्प लिए जाएंगे.