नई दिल्ली/गाजियाबाद: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसानों को भ्रमित किया जा रहा है. भ्रम फैलाने वाले लोगों को समझना चाहिए कि अव्यवस्था ना फैलाएं.
गाजियाबाद: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना बोले, 'किसानों को किया जा रहा भ्रमित' - गाजियाबाद में कैबिनेट मंत्री कार्यक्रम में आए
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना आज गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने बजट को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की, जहां उन्होंने सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के फायदे गिनाए.
सुरेश खन्ना
ये भी पढ़ें:-गाजीपुर बॉर्डर पहुंची महात्मा गांधी की पोती तारा, कहा- सत्य की जीत के लिए प्रार्थना करती हूं
बजट की खूबियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट किसान, उद्यमी, स्टूडेंट,व्यापारी और आम लोगों के विकास के नारे को बुलंद करता है. बजट के फायदे जन जन तक पहुंचने चाहिए।जिसके लिए सरकार पूरी तरह से कोशिश में जुटी हुई है.