नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद में 620 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए. गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने 620 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र मुहैया कराए. सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज में किया गया.
असिस्टेंट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटते कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना 'शिक्षा का समाज में अलग स्थान है'
गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नवनियुक्त 620 सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना रहे. उन्होंने ही सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए.
समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि माता-पिता के लिए दो बार हर्ष उल्लास का माहौल होता है. पहला जब बच्चा जन्म लेता है और दूसरा जब बच्चे को सरकारी नौकरी मिलती है. उस दिन माता-पिता का खुशी का ठिकाना नहीं होता है. शिक्षक का समाज में अलग स्थान है. शिक्षक का दर्जा इसलिए विशेष बताया गया है क्योंकि शिक्षक को भगवान से पहले दर्जा दिया जाता है. शिक्षक समुदाय बच्चों का माहौल बदलने का सबसे बड़ा शस्त्र है.
इस कार्यक्रम में महापौर आशा शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, एसएसपी कलानिधि नैथानी और बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.