दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: व्यापारियों और आरडब्ल्यूए ने अधिकारियों को सुनाया अपना दर्द

आरडब्ल्यूए और व्यापार मंडल ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी. उनका कहना है कि वैशाली इलाके में सेक्टर स्कीम लागू होने के बाद आवाजाही बंद है. ऐसे में लोग नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं और उनकी नौकरियां छूट रही है.

businessmen and rwa people meeting held vaishali area of ghaziabad
businessmen and rwa people meeting held vaishali area of ghaziabad

By

Published : Jun 4, 2020, 11:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के वैशाली इलाके में व्यापारियों और आरडब्ल्यूए के लोगों की मीटिंग हुई जिसमें आरडब्ल्यूए और व्यापार मंडल ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस मीटिंग में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा भी मौजूद थे.

आरडब्ल्यूए और व्यापार मंडल ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी. उनका कहना है कि वैशाली इलाके में सेक्टर स्कीम लागू होने के बाद आवाजाही बंद है. ऐसे में लोग नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं और उनकी नौकरियां छूट रही है. आधिकारियों से आग्रह किया गया कि ऐसी स्थिति से लोगों को जल्द निजात दिलाया जाए. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने आरडब्ल्यू और व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सभी परेशानियों का हल जल्द निकाला जाएगा.

आरडब्ल्यूए और व्यापार मंडल ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग
'पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हैं लोग'व्यापारियों और आरडब्लूए के लोगों ने अधिकारियों के सामने इस बात को भी रखा की लोग बाहर जाने के लिए पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हैं. इस समस्या का हल होना जरूरी है. प्रशासन की तरफ सबकी निगाहें टिकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details