गाजियाबाद: व्यापारियों और आरडब्ल्यूए ने अधिकारियों को सुनाया अपना दर्द
आरडब्ल्यूए और व्यापार मंडल ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी. उनका कहना है कि वैशाली इलाके में सेक्टर स्कीम लागू होने के बाद आवाजाही बंद है. ऐसे में लोग नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं और उनकी नौकरियां छूट रही है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के वैशाली इलाके में व्यापारियों और आरडब्ल्यूए के लोगों की मीटिंग हुई जिसमें आरडब्ल्यूए और व्यापार मंडल ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस मीटिंग में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा भी मौजूद थे.
आरडब्ल्यूए और व्यापार मंडल ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी. उनका कहना है कि वैशाली इलाके में सेक्टर स्कीम लागू होने के बाद आवाजाही बंद है. ऐसे में लोग नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं और उनकी नौकरियां छूट रही है. आधिकारियों से आग्रह किया गया कि ऐसी स्थिति से लोगों को जल्द निजात दिलाया जाए. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने आरडब्ल्यू और व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सभी परेशानियों का हल जल्द निकाला जाएगा.