नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में दिनदहाड़े व्यापारी की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घर में घुसे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. घर से लूटपाट की भी बात सामने आई है. हत्या के बारे में तब पता चला, जब महिला के दोनों बच्चे स्कूल से घर वापस लौटे. महिला के पति समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस वारदात की जांच कर रही है.
वारदात गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के अशोक विहार में हुई, जहां पर मुनिया नाम की महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मुनिया घर में अकेली थी. सुबह पति काम पर चले गए. दोनों बच्चे स्कूल चले गए, लेकिन जब दोपहर में दोनों बच्चे घर लौट कर आए तो मुनिया की लाश सोफे पर पड़ी हुई थी. वारदात के बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. शुरुआती दौर में कहा जा रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. पति ने बताया कि घर से हजारों रुपये भी गायब हुए हैं.