नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र से किराना कारोबारी संदिग्ध हालत में लापता है. शनिवार से व्यापारी का कोई सुराग नहीं है. व्यापारी देवेंद्र गोविंदपुरम इलाके में स्थित अपनी किराना की दुकान पर गए थे, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटे. इसके बाद कविनगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई है.
गाजियाबाद में संदिग्ध हालात में व्यापारी लापता दुकान पर सामान लेने आए लोगों से हुई थी कहासुनी
बताया जा रहा है कि शनिवार को देवेंद्र की दुकान पर सामान लेने आए कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी. पुलिस उस एंगल पर भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने देवेंद्र की दुकान को खोलकर सभी सुराग तलाशने की कोशिश की. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. इसके अलावा देवेंद्र के मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. जिससे उनकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा सके.
अब तक बिल्डर विक्रम त्यागी का सुराग नहीं
गाजियाबाद में बीते कुछ महीनों में कई व्यापारियों के संदिग्ध हालत में गायब होने की खबरें आती रही हैं. हालांकि उनमें से कुछ व्यापारी अपने आप ही घर लौट आए, लेकिन करीब 6 महीने पहले लापता हुए विक्रम त्यागी नाम के बिल्डर का अब तक कोई सुराग नहीं है. सवाल यह है की विक्रम की तरह देवेंद्र का मामला भी क्या गुत्थी बनकर रह जाएगा या पुलिस इसमें किसी नतीजे पर पहुंच पाएगी.