नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से अपहरण करके फैक्ट्री कारोबारी की हत्या कर दी गई. फैक्ट्री कारोबारी अजय पांचाल की कार साहिबाबाद के हज हाउस के पास मिली. जबकि उनका शव लिंक रोड इलाके से बरामद किया गया है. परिवार वालों को किसी फिरौती का फोन नहीं आया था. अजय पांचाल के अपहरण की रिपोर्ट कल शाम साहिबाबाद थाना में लिखी गई थी. बता दें कि अजय पांचाल की राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की केबल बनाने की फैक्ट्री है.
गाजियाबादः कारोबारी अजय पांचाल की अपहरण के बाद हत्या, सोमवार दोपहर से थे लापता - बिल्डर कारोबारी विक्रम त्यागी
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से अपहरण करके फैक्ट्री कारोबारी की हत्या कर दी गई. फैक्ट्री कारोबारी अजय पांचाल की कार साहिबाबाद के ही हज हाउस के पास मिली. जबकि उनका शव लिंक रोड इलाके से बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.
![गाजियाबादः कारोबारी अजय पांचाल की अपहरण के बाद हत्या, सोमवार दोपहर से थे लापता Ghaziabad factory trader kidnapped and murdered](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9157167-thumbnail-3x2-mak.jpg)
कारोबारी का अपहरण के बाद हत्या के इस मामले में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बदमाशों ने पैदा कर दी है. पुलिस कई एंगल पर मामले की जांच कर रही है. कारोबारी कल शाम को अपने घर से निकले थे और उसके बाद वापस नहीं लौटे. देर रात पुलिस को एक लावारिस गाड़ी मिली जिसकी पहचान बाद में हो पाई. यह कारोबारी अजय पांचाल की गाड़ी थी. कारोबारी की ब्रेज़ा कार को थाने लाया गया है. जिसकी फॉरेंसिक जांच भी की गई है. गाड़ी और लाश मिलने के बीच का फासला करीब 4 किलोमीटर के आसपास का है.
बिल्डर कारोबारी का कोई सुराग नहीं
आपको याद दिला दें, कि बीते दिनों गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से लापता हुए बिल्डर कारोबारी विक्रम त्यागी के मामले में भी पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. पिछले 1 महीने में दर्जनभर आपराधिक वारदातें हुई हैं. जिन्होंने गाजियाबाद जिले को थर्रा दिया है. ऐसे में साफ है कि गाजियाबाद पुलिस क्राइम रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.