उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चल रहा है फर्जी वीजा बनाने का धंधा - fraud
पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को कुवैत में नौकरी दिलाने के लिए फर्जी वीजा बनाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी वीजा बनाकर बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं. आरोपियों की पहचान मोहित प्रजापति और विष्णु के रूप में हुई है. आरोपियों ने खुलासा किया है कि बेरोजगार युवाओं को कुवैत भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करके अब तक यह गैंग लाखों रुपए की ठगी कर चुका है.
मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है. पुलिस के मुताबिक देवरिया और कुशीनगर आदि जगहों से पुलिस को शिकायत मिली थी कि गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में युवाओं को कुवैत भेजने के नाम पर उनसे ठगी की जा रही है. उनको वीजा भी उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि कुछ युवाओं ने कुवैत दूतावास से वीजा की डिटेल निकलवाई तो वह फर्जी पाई गई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने कौशांबी के दफ्तर पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि गैंग का सरगना फरार हो गया है. मौके से कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस तरह फर्जी वीजा देने के नाम पर युवाओं से ठगी करने के लिए ऑफिस खोले गए हैं.