नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के कविनगर इलाके में एक महिला की जली हुई अवस्था में लाश मिली है. महिला का जला हुआ शव कविनगर में मुखर्जी पार्क के करीब मिला है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इलाके के CCTV फुटेज के जरिए हत्यारों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है.
ग़ाज़ियाबाद में मुखर्जी पार्क के पास महिला का जला हुआ शव बरामद, पुलिस शिनाख्त में जुटी - ग़ाज़ियाबाद के मुखर्जी पार्क के पास महिला का जला हुआ शव
ग़ाज़ियाबाद के कविनगर इलाके में एक महिला की जली हुई अवस्था में लाश मिली है. महिला का जला हुआ शव कविनगर में मुखर्जी पार्क के करीब मिला है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ग़ाज़ियाबाद पुलिस इस सनसनीखेज मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस के सामने बड़ी चुनौती मृतक की शिनाख्त की है. अब तक आसपास का कोई भी शख्स मृतक की शिनाख्त नहीं कर सका है. इसलिए आशंका ये भी है कि महिला की हत्या के बाद पार्क के पास शव को जला दिया गया हो. ताकि उसकी पहचान न हो सके.
बहरहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस मामले की सच्चाई सामने आ सकती है. पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम का भी सहारा ले रही है. आसपास के तमाम CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.