दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पटाखे की जगह हवन सामग्री वाले रावण के पुतले का किया दहन - Ravana Dahan

गाजियाबाद के स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में पटाखों के स्थान पर हवन सामग्री का उपयोग करके रावण के पुतले का दहन किया गया.

रावण के पुतले का किया गया दहन

By

Published : Oct 6, 2019, 7:26 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में प्रदूषण रहित रावण के पुतले का दहन किया गया. स्कूली बच्चों ने रावण के पुतले में काम, क्रोध, लालच, लोभ जैसी बुराइयों को माला के रूप में दर्शाया है.

रावण के पुतले का किया गया दहन

पटाखों के स्थान पर हवन सामग्री का उपयोग
स्कूल के प्रधानाचार्य विशोक कुमार ने कहा कि रावण के पुतले में वायु या ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं किया गया था. पुतले में पटाखों के स्थान पर हवन सामग्री का उपयोग किया गया जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था.

बच्चों ने अभिनय से लोगों का दिल जीता
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में यहां पढ़ने वाले नन्हें बच्चों ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान का वेश धारण किया. बच्चों ने अपने अभिनय से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.

इस मौके राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर प्रचारक वतन कुमार, महानगर सेवा प्रमुख श्री नवीन त्यागी, स्कूल के प्रबंधक डॉ राधेश्याम गुप्ता, शिशु मंदिर प्रधानाचार्या शीतल सिंघल, मीडिया प्रभारी श्याम बाबू अग्रवाल सहित शिशु मंदिर और विद्या मंदिर के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details