गाजियाबाद: राजधानी से सटे इलाके गाजियाबाद में गर्मी के दौरान बिजली की तारों में शार्ट सर्किट हो गया. और उसकी चपेट में बड़ा कैंटर ट्रक आ गया. जिससे ट्रक में आग लग गई.
मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के रावली रोड का है. जहां पर एक बड़ा कैंटर ट्रक जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक पास में बिजली की तारों में शार्ट सर्किट हो गया. ट्रक की ऊंचाई काफी ज्यादा थी. और वह बिजली की तारों के संपर्क में आ गया.
ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ. कैंटर में मौजूद ड्राइवर किसी तरह से बाहर कूदा और खुद की जान बचाई. लेकिन तब तक पूरा कैंटर आग के संपर्क में आ चुका था. और देखते ही देखते पूरा कैंटर जल गया.