नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूपी के गाजियाबाद में मनचलों के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर गोली मार दी जाती है. मामला विजय नगर इलाके से सामने आया है, जहां पर दबंगों ने एक पत्रकार को गोली मार दी और फरार हो गए.
पत्रकार ने बताया था जान का खतरा पीड़ित पत्रकार अपनी दो बेटियों के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे. तभी प्रताप विहार इलाके में उनकी बाइक को बदमाशों ने ओवरटेक किया और उनके सिर से सटाकर गोली मार दी. पत्रकार को घायल अवस्था में यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि पत्रकार ने 2 दिन पहले इलाके के उन दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक वे दबंग उनकी भांजी के साथ छेड़छाड़ किया करते थे.
पत्रकार ने बताया था जान का खतरा
आरोप है कि उन दबंगों ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस बात से भी पुलिस को अवगत करा दिया गया था. लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया, जिसका नतीजा ये हुआ कि अब पत्रकार जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. अगर वक्त रहते पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करके उन पर कठोर कार्रवाई कर दी होती, तो मामला यहां तक नहीं पहुंचता.
एसएसपी का दावा जल्द पकड़े जाएंगे बदमाश
मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और पीड़ित पत्रकार के परिजनों से बातचीत की जा रही है. जल्द उन दबंग मनचलों को पकड़ लिया जाएगा, जिन्होंने गोली चलाने से भी गुरेज नहीं किया.
गाजियाबाद में हुई इस वारदात के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि लॉकडाउन के इन हालातों में एक तरफ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जा रहा है. वहीं बदमाश सरेआम किसी को भी गोली मारकर फरार हो जाते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. वारदात के बाद पत्रकार एसोसिएशन ने भी मांग की है कि आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो.