दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 10, 2020, 5:19 PM IST

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दबंगों ने फोन नंबर न देने पर युवती से की बदसलूकी, पुलिस ने मारपीट का मामला किया दर्ज

पीड़िता ने बताया कि वो कुछ सामान लेने के लिए बाहर जा रही थी. तभी कुछ दबंगों ने उसका रास्ता रोककर उससे नंबर मांगा. लेकिन पीड़िता के मना करने पर दबंगों ने उसके साथ बदसलूकी की. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों उसके और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट भी की. हालांकि पुलिस ने इस मामले में सिर्फ शांति भंग करने और मारपीट करने के तौर पर एफआईआर दर्ज की है.

bullies misbehaved with girl for not giving her phone number Ghaziabad police registered a case of assault only
दबंगों की लड़की से बदसलूकी दंबग लड़की से बदसलूकी विजय नगर लड़की से बदसलूकी विजय नगर गाजियाबाद पुलिस लड़की से बदसलूकी विजय नगर मामला

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो रोड पर चलती हुई लड़की से फोन नंबर मांगते हैं. और विरोध करने पर लड़की समेत पूरे परिवार से मारपीट करते हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि वो कुछ सामान लेने के लिए जा रही थी. उसी दौरान दबंगों ने उसका रास्ता रोका. आरोपी लड़के पीड़िता का मोबाइल नंबर मांग रहे थे.

'फोन नंबर न देने पर की बदसलूकी'

'विरोध करने पर परिवार से की मारपीट'

लेकिन पीड़िता ने नंबर देने से मना कर दिया. इसके बाद दबंगों ने पहले लड़की से बदसलूकी की और फिर विरोध जाहिर करने पर लड़की के परिवार से भी मारपीट की. इस मारपीट में परिवार के 4 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया गया है. वहीं पुलिस के मुताबिक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन पर मारपीट और शांति भंग करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.



महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध

गाजियाबाद में इन दिनों हर तरह का अपराध बढ़ रहा है. मुख्य रूप से महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हाथरस कांड के बाद भी अपराध पर लगाम नहीं कस रही है. इस घटना को भी पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला बताया है. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को मारपीट और शांति भंग करने की धारा में गिरफ्तार किया है.

पुलिस कह रही है कि मारपीट और शांति भंग करने का मामला है. जबकि पीड़िता थाने के बाहर खड़ी होकर कह रही है कि उसके साथ बदसलूकी भी हुई है. सवाल यह है कि कौन सही कह रहा है और कौन गलत कह रहा है. ये मामले की जांच में पता चलेगा. लेकिन वारदात के बाद पूरा परिवार काफी दहशत में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details