दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जेल से जमानत पर बाहर आते ही फूट फूटकर रोने लगी बुलेट रानी, Video वायरल - Bullet Rani urf Shivangi dabas

बुलेट रानी के नाम से फेमस शिवांगी डबास इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल, 28 अगस्त को उनकी महिला पुलिसकर्मी से नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था और वह जेल भेजी गई थी. अब वह जमानत पर बाहर आई हैं.

बुलेट रानी जमानत पर बाहर
बुलेट रानी जमानत पर बाहर

By

Published : Sep 1, 2022, 1:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद में बुलेट रानी के नाम से सोशल मीडिया पर पहचान बनाने वाली शिवांगी डबास को पुलिस ने 28 तारीख को गिरफ्तार कर लिया था. शिवांगी को अब जमानत मिल गई है. जेल से बाहर आते ही उन्होंने वीडियो जारी करके अपनी आपबीती बताई, जिसमें वह भावुक भी हो गईं. उन्होंने कहा कि उनकी एक नहीं सुनी गई. सीधे जेल भेज दिया गया. आपको बता दें, शिवांगी डबास के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वह बुलेट रानी के रूप में पहचान बना चुकी हैं. उनके कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. 28 अगस्त को उनकी महिला पुलिसकर्मी से नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था और वह जेल भेजी गई थी.

दो दिन से ज्यादा जेल में रहने के बाद जब शिवांगी डबास डासना जेल से बाहर आई तो वह फूट-फूट कर रोने लगी. उन्होंने अपना वीडियो भी बनवाया और उसे जारी किया है. वीडियो में रोते हुए वह बता रही हैं कि उनका झगड़ा महिला पुलिसकर्मी से हुआ था. उन्होंने बताया कि वह गाड़ी से अपने कैमरामैन के साथ आ रही थी. उसी दौरान एनडीआरएफ रोड पर एक महिला पुलिसकर्मी भी स्कूटी से रॉन्ग साइड आ रही थी. पुलिसकर्मी की नोकझोंक उनके कैमरामैन से हो गई, जो गाड़ी चला रहा था. इसके बाद शिवांगी गाड़ी से उतरी और उन्होंने एतराज किया. शिवांगी ने पुलिसकर्मी से कहा कि वह गलत लहजे में बात न करें. इस पर बात और बढ़ गई और दोनों के बीच नोकझोंक हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि शिवांगी पर मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां से वह डासना जेल चली गई. करीब 3 रातें उन्होंने जेल में बिताई. जिसके बाद वह बुधवार शाम जेल से बाहर आ गईं. जो नया वीडियो उन्होंने जारी किया है, उस वीडियो में दिख रहा है कि उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

बुलेट रानी जमानत पर बाहर
ये भी पढ़ेंः बुलेट रानी ने की महिला पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई, वीडियो वायरल


बता दें शिवांगी डबास के पिछले कुछ सालों में कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें वह बुलेट बाइक चलाती हुई दिखाई देती हैं. वह खुद को मिस जाटनी भी कहती हैं. लेकिन ज्यादातर वीडियो में वो ट्रैफिक नियम तोड़ती हुई दिखाई देती हैं. इन्हीं ट्रैफिक नियमों को तोड़कर वह सुर्खियों में आई. उन पर लाखों रुपए के चालान की कार्रवाई भी की जा चुकी है, लेकिन फिर भी वह इंस्टाग्राम रील और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर पोस्ट करती रहती हैं. लगभग हर वीडियो पर विवाद होता है, लेकिन विवाद किसी चालान पर जाकर थम जाता है. पहली बार शिवांगी डबास की गिरफ्तारी हुई. शिवांगी की मां खुद को वकील बताती हैं और उन्होंने इस केस में लड़ाई लड़कर शिवांगी को जमानत दिलवा दी है. शिवांगी अब आगे कानूनी लड़ाई लड़ेंगी, जिस तरह से उनके बाकी वीडियो वायरल होते हैं, उसी तरह से उनके फूट-फूट कर रोने का वीडियो भी वायरल हो गया है. कुछ लोग शिवांगी के लिए सकारात्मक कमेंट कर रहे हैं, तो कुछ लोग नकारात्मक कमेंट कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details