नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी थाना क्षेत्र में विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई की गई है. प्राधिकरण के बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं. नाहल रोड के आस-पास करीब 70 बीघे में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है.
गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी गुंजा सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ध्वस्तीकरण का स्थानीय बिल्डर द्वारा काफी विरोध किया गया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बल की सहायता से उन्हें हटाया गया. बिना स्वीकृति के कालोनी विकसित किये जाने का कार्य किया जा रहा था. जिसके विरुद्ध निर्माणकर्ता को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था.
कनावनी गांव और मसूरी में चला बुलडोज़र वहीं दूसरी तरफ, गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के कनावनी गांव में जिला प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन को खाली करवाया गया. एसडीएम सदर के नेतृत्व में बुलडोज़र चलाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई. एसडीएम सदर विनय सिंह ने बताया कनावनी गांव में खसरा नम्बर 588 में सरकारी जमीन 1.68 हेक्टेयर के करीब है. आज बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन के उस हिस्से को कब्जा मुक्त कराया गया है. जहां पर लोग नहीं रह रहे थे. भविष्य में कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई जारी रहेगी. एसडीएम के मुताबिक सरकारी जमीन की कीमत तकरीबन 20 करोड़ रुपये है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप