दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

OMG! घर की छत पर चढ़ा सांड, 4 घंटे तक मचाया तांडव - ghaziabad

गाजियाबाद के मधुबन कॉलोनी में एक मकान की छत पर सांड चढ़ गया. चार घंटे की मशक्कत के बाद नगर पालिका की टीम ने सांड को पकड़ा.

bull in house at ghaziabad

By

Published : Oct 21, 2019, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित मधुबन कॉलोनी में एक सांड मकान की छत पर चढ़ गया. सांड को छत पर देख वहां लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद सांड को नीचे उतारा गया.

घर की छत पर चढ़ा सांड

नगर पालिका की टीम घर पहुंची
जानकारी के मुताबिक मधुबन कॉलोनी निवासी पन्नालाल एमटीएनएल में कार्यरत हैं. उन्होंने घर में एक गाय पाल रखी है. सोमवार को वह गाय को चारा डाल कर बाहर चले गए. कुछ देर बाद एक सांड घर के दरवाजे को धक्का देकर खोल दिया और भीतर घुस गया. यही नहीं सांड घर की सीढ़ियां चढ़ते हुए छत पर जा पहुंचा. लोग लाठी दिखाकर उसे नीचे उतारने का प्रयास भी किए, लेकिन वो विफल रहे.

सूचना के बाद वहां नगर पालिका की टीम पहुंची. टीम के सदस्य छत पर चढ़े और उसके आगे चारा डालकर सांड के गले में रस्सी बांधी. हालांकि सांड इस दौरान कई बार आक्रामक हुआ. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद सांड को छत की ग्रिल काटकर ट्रॉली के जरिए नीचे उतारा जा सका. इस दौरान पन्नालाल के परिवार के सदस्य दहशत में रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details