नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के वैशाली इलाके में रोड किनारे खड़ी बिल्डर की गाड़ी में युवक ने तोड़फोड़ कर दी. कौशांबी इलाके में रहने वाले दीपक ने वैशाली में रोड किनारे अपनी गाड़ी खड़ी की थी और वो कुछ देर के लिए अपने क्लाइंट को प्रॉपर्टी दिखाने गए थे. कुछ देर में जब दीपक वापस आए, तो उनकी गाड़ी के सभी शीशे तोड़ दिए गए थे. दीपक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है.
सिर्फ रोमांच के लिए तोड़ी गाड़ी
आरोपी ने बताया है कि उसकी दीपक से कोई दुश्मनी नहीं है. माना जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था और उसने रोमांच के लिए गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. पुलिस को पता चला है कि पहले भी आरोपी इस तरह की हरकत कर चुका है.