नई दिल्ली/ गाजियाबाद: जनपद से भैंस चोरी का मामला सामने आया है. इस वारदात ने सपा नेता आजम खान की भैंस चोरी होने वाली घटना की तस्वीरें ताजा कर दी हैं. मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के रिस गांव का है. यहां पर 29 जुलाई तारीख की रात करीब 2:00 बजे एक मिनी ट्रक पहुंचता है. मिनी ट्रक में से कुछ लोग बाहर आते हैं और तबेले में बंधी हुई भैंस को लेकर आते है और मिनी ट्रक में उसे लाद कर अपने साथ ले जाते हैं. पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. फुटेज में देखा जा सकता है कि भैंस को मिनी ट्रक में लाद कर ले जाया जा रहा है.
इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी आज सामने आ गया है जिसके बाद पुलिस का काम थोड़ा और आसान हो गया है. आरोपियों की पहचान की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने ट्विटर पर रिप्लाई भी दिया है जिसमें कहा है कि जांच चल रही है.