नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के चोर अब घरों में चोरी के साथ-साथ पशुओं की चोरी की वारदात भी अंजाम दे रहा है. ताजा मामला मुरादनगर इलाके के रावली रोड का है. यहां दूध बेचकर परिवार का गुजारा चलाने वाले वाजिद के घर के बाहर बंधी हुई दो भैंसे चोरी कर ली गई. चोर अपने साथ भैंस का बच्चा भी ले गए. इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: 11 साल की बच्ची के पिता की गुहार, बेटी को दिलाओ इंसाफ
इतने शातिर थे चोर
जिस जगह से भैंसे चोरी हुई, उसके सामने वाले हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन चोर इतने शातिर थे कि वह पिछली साइड से आए, जिससे उसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद नहीं हुई. साथ ही काफी शातिर तरीके से वह भैंसों को अपने साथ लेकर फरार हो गए. माना जा रहा है कि कोई बड़ा वाहन लेकर चोर अपने साथ आए होंगे. जिसमें भैंस साथ लेकर गए होंगे.