नई दिल्ली/गाजियाबाद: इन दिनों रमजान उल मुबारक के महीने का अंतिम चरण चल रहा है. ईद का त्यौहार आने में सिर्फ चंद दिन बाकी रह गए हैं. हर बार ईद के त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जाता है. लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते संपूर्ण भारत देश में तमाम तरीके की पाबंदियां हैं. ऐसे में मुरादनगर के सामाजिक और राजनीतिक लोग किस तरीके से इस बार ईद का त्यौहार मनाएंगे. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष एडवोकेट इमरान से खास बातचीत की.
गरीबों की करें मदद और सादगी से मनाएं ईद ईटीवी भारत को बहुजन समाज पार्टी मुरादनगर के नगर अध्यक्ष एडवोकेट इमरान ने बताया कि इस वक्त पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिसको लेकर बहुत नियम और कानून बनाए गए हैं. सरकार ने जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियम बनाए हैं. वह इस बार ईद पर उनका पालन करेंगे.
गरीबों की करेंगे मदद
इसके साथ ही एडवोकेट इमरान का कहना है कि वह इस बार ईद का त्यौहार सादगी से अपने घर पर मनाएंगे, क्योंकि हर बार ईद पर जो माहौल हुआ करता था वह इस बार नहीं है. सारा देश महामारी से जूझ रहा है. इसीलिए ईद की खरीदारी पर खर्च होने वाले पैसों को वह अपने आस पड़ोस में रहने वाले गरीब लोगों की मदद करने में खर्च करेंगे. और जिस तरीके से हमारे उलेमाओं ने ईद मनाने के लिए कहा है. वह उसका पालन करते हुए ईद का त्यौहार मनाएंगे.
ईद पर इकट्ठा ना करें भीड़
इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष एडवोकेट इमरान ने अपने समर्थकों और मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि जैसे कि इतनी एहतियातन बरतने के बावजूद भी कोविड-19 बढ़ता जा रहा है. इसीलिए कहीं पर भी भीड़ ना लगाएं और सरकार के सभी देशो निर्देशों का पालन करते रहे.