नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में एक भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक दोनों भाईयों में प्रॉपर्टी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. जिससे वह रंजिश माने हुए थे. जिसकी वजह से बीते शुक्रवार पहले मृतक के साथ मारपीट की बाद में उसके भाई ने चाकूओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया.
गाजियाबाद कोतवाली पुलिस को शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली की अलीमुद्दीन नाम के व्यक्ति को चाकू लगी है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और घायल को अस्पताल में एडमिट कराया. जिला अस्पताल लाने तक उसका काफी खून बह चुका था. इससे पहले कि पुलिस लालू का बयान ले पाती उनकी मौत हो चुकी थी.
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि अलीमुद्दीन उर्फ लालू के भाई आजाद ने उन पर चाकू से हमला किया था, पहले से ही दोनों भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते इस वारदात अंजाम दी गई है. जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया वहा से थोड़ी ही दूरी पर गाजियाबाद ट्रक यूनियन मार्केट है. जहां लोगों ने आरोपी को फरार होते हुए देखा.