दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रॉपर्टी विवाद: छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या - प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद

गाजियाबाद में प्रॉपर्टी को लेकर भाई द्वारा भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Brother murdered brother by stabbing in ghaziabad
भाई की चाकू से गोदकर की हत्या

By

Published : Sep 5, 2021, 10:15 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में एक भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक दोनों भाईयों में प्रॉपर्टी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. जिससे वह रंजिश माने हुए थे. जिसकी वजह से बीते शुक्रवार पहले मृतक के साथ मारपीट की बाद में उसके भाई ने चाकूओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया.

गाजियाबाद कोतवाली पुलिस को शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली की अलीमुद्दीन नाम के व्यक्ति को चाकू लगी है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और घायल को अस्पताल में एडमिट कराया. जिला अस्पताल लाने तक उसका काफी खून बह चुका था. इससे पहले कि पुलिस लालू का बयान ले पाती उनकी मौत हो चुकी थी.

चाकू से गोदकर हत्या

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि अलीमुद्दीन उर्फ लालू के भाई आजाद ने उन पर चाकू से हमला किया था, पहले से ही दोनों भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते इस वारदात अंजाम दी गई है. जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया वहा से थोड़ी ही दूरी पर गाजियाबाद ट्रक यूनियन मार्केट है. जहां लोगों ने आरोपी को फरार होते हुए देखा.

यह भी पढ़ें:-सिविल डिफेंसकर्मी लड़की की हत्या के विरोध में जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, मुआवजे की मांग


हालांकि किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक भाई इस तरह से अपने भाई का कत्ल कर सकता है. लिहाजा जब आरोपी भाग रहा था तब भी लोगों को कुछ समझ नहीं आया. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी आजाद की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इसके लिए चार टीम गठित की गई हैं. जाहिर है जिस तरह से भाई पर भाई के कत्ल का आरोप लगा है, उससे एक बार फिर खून का रिश्ता शर्मसार हो गया है. देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपी को पकड़ती है.

यह भी पढ़ें:-MP: छोटे भाई की पत्नी की हत्या का मामला, कांग्रेस MLA बैजनाथ कुशवाह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details