दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रॉपर्टी हड़पने के लिए की थी भाई की हत्या, पुलिस जांच में खुलासा - सगे भाई ने की हत्या

गाज़ियाबाद के मसूरी इलाके में एक भाई ने अपने भाई की शराब की लत और प्रॉपर्टी हड़पने के लिए ईंट से हमला कर हत्या कर दी. 22 जनवरी को मसूरी इलाके में ही मृतक की लाश बरामद की गई. जिसके बाद करीब पौने दो महीने चली पुलिस की जांच में आरोपी गिरफ्तार किए.

brother killed his alcoholic brother for property
शराबी भाई का कत्ल कर, प्रॉपर्टी हड़पने की कोशिश

By

Published : Mar 14, 2021, 1:47 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:मसूरी इलाके में एक भाई की शराब की लत के कारण उसके भाई ने उसकी हत्या कर उसकी सारी प्रॉपर्टी हड़पने की कोशिश की . मृतक का नाम बबलू था जिसकी लाश 22 जनवरी को मसूरी इलाके से ही बरामद की गई. तब से लगातार पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही थी. जिसके करीब पौने दो महीने बाद पुलिस की जांच में दो आरोपी गिरफ्तार किए. दोनो आरोपियों में धर्मेंद्र नाम का एक व्यक्ति भी शामिल है जो मृतक बबलू का भाई है और दूसरा आरोपी उसका रिश्तेदार है.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि धर्मेंद्र अपने भाई बबलू की शराब की लत से काफी परेशान था. 21 जनवरी को जब शराब पीकर बबलू घर आया तो धर्मेंद्र ने उसे चांटा मार दिया. पास में उसका रिश्तेदार भी खड़ा हुआ था. दोनों को लगा कि बबलू मर गया है. बेहोशी की हालत में ही बबलू को मसूरी के एक ट्यूबवेल पर ले गए. मगर इस बीच दोनों को पता चला कि बबलू की सांसे चल रही है. लिहाज़ा बबलू पर ईंट से हमला कर उसे मारने की कोशिश की. जब दोनों इस बात को समझ गए कि बबलू मर चुका है तो वहां से वापस आ गए. पुलिस के मुताबिक शराब के अलावा इस हत्या का कारण प्रॉपर्टी भी है. हत्या के समय धर्मेंद्र को उसके रिश्तेदार ने इस बात का भी एहसास करा दिया था, कि बबलू के मरने के बाद सारी प्रॉपर्टी धर्मेंद्र की हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:खजूरी खासः बदमाशों हौसले बुलंद, दुकान में घुसकर मारी गोली, शख्स की मौके पर मौत

ये भी पढ़ें:दिल्ली में युवती की हत्या करने वाला आरोपी लखनऊ में गिरफ्तार


सगे भाइयों का रिश्ता शर्मसार

इस वारदात के बाद परिवार में मातम का माहोल पसरा हुआ है. इलाके भर में घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है. दो सगे भाई में हुई इस घटना के कारण इलाके भर में घटना को शर्मसार नज़रिए से देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details