नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:मसूरी इलाके में एक भाई की शराब की लत के कारण उसके भाई ने उसकी हत्या कर उसकी सारी प्रॉपर्टी हड़पने की कोशिश की . मृतक का नाम बबलू था जिसकी लाश 22 जनवरी को मसूरी इलाके से ही बरामद की गई. तब से लगातार पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही थी. जिसके करीब पौने दो महीने बाद पुलिस की जांच में दो आरोपी गिरफ्तार किए. दोनो आरोपियों में धर्मेंद्र नाम का एक व्यक्ति भी शामिल है जो मृतक बबलू का भाई है और दूसरा आरोपी उसका रिश्तेदार है.
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि धर्मेंद्र अपने भाई बबलू की शराब की लत से काफी परेशान था. 21 जनवरी को जब शराब पीकर बबलू घर आया तो धर्मेंद्र ने उसे चांटा मार दिया. पास में उसका रिश्तेदार भी खड़ा हुआ था. दोनों को लगा कि बबलू मर गया है. बेहोशी की हालत में ही बबलू को मसूरी के एक ट्यूबवेल पर ले गए. मगर इस बीच दोनों को पता चला कि बबलू की सांसे चल रही है. लिहाज़ा बबलू पर ईंट से हमला कर उसे मारने की कोशिश की. जब दोनों इस बात को समझ गए कि बबलू मर चुका है तो वहां से वापस आ गए. पुलिस के मुताबिक शराब के अलावा इस हत्या का कारण प्रॉपर्टी भी है. हत्या के समय धर्मेंद्र को उसके रिश्तेदार ने इस बात का भी एहसास करा दिया था, कि बबलू के मरने के बाद सारी प्रॉपर्टी धर्मेंद्र की हो जाएगी.