दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मिर्जापुर वेब सीरीज देख रची भाई की हत्या की साजिश, बैराज पर मिली लाश - ghaziabad news update

गाजियाबाद से एक बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक भाई ने अपने ही भाई का कत्ल कर दिया है. पुलिस वारदात की जांच कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 26, 2022, 8:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :जानी-मानी वेब सीरीज मिर्जापुर टू को देखकर एक भाई ने अपने ही भाई के कत्ल की प्लानिंग की और इस प्लानिंग को अंजाम भी दे दिया. मामला बेहद सनसनीखेज है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. यहां पर 22 अप्रैल को बैराज के पास एक लाश मिली थी. लाश जंगल जैसी जगह पर मिली थी. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. शव की पहचान विजय नगर इलाके के रहने वाले अंकुर पाल के रूप में हुई. अंकुर की गला रेत कर हत्या की गई थी. किसी को पता नहीं चला कि हत्या करने का मकसद क्या था, लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो और भी चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस ने मामले में अंकुर के भाई तेजपाल को गिरफ्तार किया है. तेजपाल ने हाल ही में मिर्जापुर वेब सीरीज देखी थी. इसके बाद उसने अपने भाई की हत्या की साजिश रची.

प्रॉपर्टी के लिए की भाई की हत्या.

पुलिस के मुताबिक, तेजपाल ने अपने भाई की हत्या प्रॉपर्टी के लालच में की थी. पूर्व से ही तेजपाल का अपने भाई अंकुर से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. मौका मिलते ही तेजपाल ने प्लानिंग बनाई और अंकुर को अपने साथ जंगल में ले गया. प्लान के मुताबिक, अपनी स्कूटी जंगल से दूर खड़ी कर दी और मोबाइल फोन भी वहीं छोड़ गया. इसके बाद मौका मिलते ही अंकुर की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, अक्सर बीयर पीने के लिए अंकुर और तेजपाल जंगल में जाया करते थे, लेकिन 22 तारीख को अंकुर को नहीं पता था कि उसका भाई उसे बीयर पीने के लिए नहीं बल्कि हत्या करने के लिए लेकर जा रहा है. इस वारदात ने भाई भाई के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है.

इसे भी पढे़ं:गाजियाबाद से लापता बच्चे का नोएडा में मिला शव, फिराैती के लिए माैसेरे भाई ने ही मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details