दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भाभी के चरित्र पर था शक, देवर ने हथौड़े से कर दिया कत्ल - murdered by brother in law Ghaziabad

गाजियाबाद से एक बेहद चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां युवक ने युवती की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

हत्या के बाद फरार आरोपी गिरफ्तार
हत्या के बाद फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 25, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 5:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले मेंदेवर को अपने भाभी पर शक था कि उसका किसी से अफेयर चल रहा है. इस बात पर नाराज देवर ने अपने भाभी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि यहां एक युवती की हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. जांच में सामने आया कि हत्या करने वाला आरोपी मृतका का देवर है. देवर वारदात के बाद मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने उसे सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया.

हत्या के बाद फरार आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसे अपनी भाभी के चरित्र पर शक था. उसे लगता था कि उसकी भाभी किसी अन्य व्यक्ति से मिलती हैं, जिसके चलते उसने भाभी को समझाया था. ऐसे में उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे तो उसने जान से मारने की प्लानिंग बनाई और हथौड़े से वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने हथौड़ा बरामद कर लिया है.


बताया जा रहा है कि मृतक युवती विवाहित थी. उसके पति का कोरोना काल में निथन हो गया था. वह किसी तरह से अपना गुजारा चलाने के लिए काम की तलाश कर रही थी. इस विषय में उसका कई लोगों से मिलना जुलना होता था, लेकिन अभिषेक को लगता था कि उसकी भाभी का चरित्र खराब है और उसने वारदात को अंजाम दे दिया. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jul 25, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details