दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः विवाहिता की हत्या मामले में भाई और पति गिरफ्तार, फावड़े से की थी हत्या - विवाहिता की हत्या मामले में पति भाई गिरफ्तार

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में एक विवाहित महिला की हत्या का खुलासा हो गया है. इस मामले में पुलिस ने पति और भाई को गिरफ्तार किया है.

accused
आरोपी

By

Published : May 15, 2021, 5:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मसूरी इलाके में 2 दिन पहले विवाहिता की लाश घर में खून से लथपथ हालत में मिली थी. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने मामले में मृतक महिला सीमा के भाई और पति को गिरफ्तार किया है. सीमा के भाई कृष्णा और पति दीपक ने फावड़े से काटकर सीमा की हत्या कर दी थी.

गाजियाबाद में विवाहिता महिला की हत्या
भाई बना बहन का हत्यारा, तो पति बना कातिलबताया जा रहा है कि सीमा पति दीपक के साथ लंबे समय से मायके में ही रह रही थी. मायके में सीमा का भाई कृष्णा और मां भी रह रहे थे. सीमा का पति दीपक और भाई कृष्णा से लगातार झगड़ा होता था. घटना के दिन सीमा गुस्से में घर छोड़कर कहीं चली गई थी.

सीमा को तलाश कर, उसका भाई कृष्णा घर वापस लाया, लेकिन सीमा के पति दीपक और भाई कृष्णा को ये लगने लगा कि सीमा के द्वारा किए जा रहे झगड़े से परिवार की बदनामी हो रही है, इसलिए सोते समय कृष्णा और दीपक ने फावड़े से सीमा की हत्या कर दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए पति दीपक खुद ही थाने में सीमा की मौत की जानकारी देने पहुंचा था.


ये भी पढ़ें-गाजियाबाद के सीकरी कलां गांव में एक महीने में 14 मौतें


दोहरा रिश्ता हुआ शर्मसार

जिस तरह से कृष्णा और उसके बहनोई दीपक की गिरफ्तारी विवाहिता की हत्या के मामले में की गई है. उससे दोहरा रिश्ता शर्मसार हुआ है. कृष्णा ने बहन पर फावड़ा चलाते हुए, जरा भी परहेज नहीं किया, तो वही दीपक ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. महज़ लोक लाज के लिए हुई इस हत्या ने दो रिश्तों को शर्मसार किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details