नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक युवक ने पत्नी और 14 साल की बेटी की नृशंस तरीके से हत्या (young man killed wife and daughter with shovel) कर दी. दरअसल, युवक के कमरे में पानी की सप्लाई रुक गई तो उसने पत्नी और बेटी को फावड़े से काट दिया. यह दिलदहला देने वाला मामला गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के सिहानी चुंगी इलाके के संदीप नगर का है. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घर से 17 साल का बेटा गायब है, जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, 35 वर्षीय रेखा और उनकी बेटी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि रेखा का पति और लड़की का पिता संजय पाल है.
पानी नहीं आने पर हत्याः बताया जा रहा है कि घर में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे रहते थे. घर तीन मंजिला है. पूर्व में पति की दुकान हुआ करती थी और अच्छी खासी कमाई होती थी, लेकिन धीरे-धीरे दुकान बंद हो गई और कमाई रुक गई. पति और पत्नी में झगड़ा होने लगा. झगड़े की वजह से तीन मंजिला मकान के दूसरे हिस्से में पत्नी और बेटी और बेटा रहते थे, जबकि पति तीसरी मंजिल पर रहता था.
कमरे में पानी की सप्लाई रुकी तो पत्नी और बेटी को फावड़े से काटा ये भी पढ़ेंः नाबालिग ने प्रेमी संग मिलकर की थी माता-पिता की हत्या, प्रेमी को मिली ऐसी सजा
सुबह झगड़ा हुआ था. झगड़े में पता चला कि पति जिस हिस्से में रहता था, उसमें अचानक पानी की सप्लाई बंद हो गई थी. उसने गुस्से में सेकंड फ्लोर पर आकर पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी. बाद में बेटी की भी हत्या कर दी और उसकी लाश को छत पर फेंक दिया. आरोपी को मौके से पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि कहीं वह नशे में तो नहीं था. पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय पाल से आगे की पूछताछ में बाकी की बातें साफ हो जाएंगी. दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.