गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के सचल दस्ते के वाहन चालक की वाहन चलाते समय अचानक हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई. वाहन में मौजूद महिला होमगार्ड ने बहादुरी का परिचय देते हुए बचाई 15 लोगों की जान.
बहादुरी को सलाम! महिला होमगार्ड ने बचाई 15 की जान, चलती गाड़ी में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक - ghazaibad news
गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण में तैनात महिला होमगार्ड मंजू उपाध्याय पूरे नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचल दस्ते के वाहन चालक की वाहन चलाते समय अचानक हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई.
डिजाइन फोटो
गाड़ी चलते समय अचानक पड़ा दिल का दौरा
दरअसल, सोमवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का सचल दस्ता प्रताप विहार में एक अवैध टावर पर कार्रवाई करने गया था, वहां से लौटते समय मंजू उपाध्याय अपनी सहकर्मी राजबाला के साथ ड्राइवर सीट के पास बैठी थी, अचानक दिल का दौरा पड़ने से ड्राइवर ऋषिपाल स्टेरिंग पर गिर गए और गाड़ी अनियंत्रित होने लगी, महिला होमगार्ड ने सूझबूझ से स्टेरिंग संभाला और ब्रेक लगाकर गाड़ी को पलटने से बचा लिया.