नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में पोते ने दादी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद घर में मौजूद चाचा को भी मौत के घाट उतार दिया. मामला कविनगर थाना क्षेत्र के बम्हेटा से सामने आया है. कल बुजुर्ग रामेश्वरी देवी और उनके बेटे नरेंद्र की लाश घर में गोली लगी हालत में मिली थी.
शुरुआत में कहा जा रहा था कि नरेंद्र ने अपनी मां को गोली मारकर खुद सुसाइड कर लिया है, लेकिन कविनगर पुलिस ने मामले में रामेश्वरी देवी के बड़े बेटे के लड़के को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दादी रामेश्वरी देवी और चाचा नरेंद्र को गोली मारकर इस तरह के हालात दिखाने की कोशिश की थी, जैसे ये मामला नरेंद्र द्वारा अपनी मां की हत्या और फिर सुसाइड का हो. आरोपी पोते के दो साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
दादी के पेट में और चाचा के कनपटी पर गोली का रहस्य
आरोपी इतना शातिर है कि उसने दादी के पेट में गोली मारी थी और चाचा की कनपटी पर गोली मारी थी. इसके बाद हथियार को इस तरह से रख दिया था, जैसे चाचा ने खुद अपने ऊपर गोली चलाई हो. जिससे पुलिस को लगे कि मामला हत्या के बाद आत्महत्या का है.