दिल्ली

delhi

By

Published : May 15, 2022, 7:07 PM IST

ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद दिनदहाड़े 50 हजार के इनामी बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

एसपी देहात इरज राजा के मुताबिक, सूचना मिली थी कि 50,000 रुपये का इनामी रंजीत उर्फ नंदू, जो लोनी बॉर्डर इलाके में आने वाला है, जो पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ लूट के मामले में आरोपी वांछित चल रहा था. उसकी तलाश पहले से की जा रही थी. आज लोनी बॉर्डर इलाके में जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया. आरोपी पर आठ मुकदमा दर्ज है, जो डकैती और अन्य मामले हैं.

गाज़ियाबाद दिनदहाड़े 50 हजार के इनामी बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग
गाज़ियाबाद दिनदहाड़े 50 हजार के इनामी बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : 50 हज़ार के इनामी बदमाश ने दिनदहाड़े पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश घायल हो गया है. पूछताछ में आरोपी बदमाश ने चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस को शक है कि आरोपी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था.


एसपी देहात इरज राजा के मुताबिक, सूचना मिली थी कि 50,000 रुपये का इनामी रंजीत उर्फ नंदू, जो लोनी बॉर्डर इलाके में आने वाला है, जो पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ लूट के मामले में आरोपी वांछित चल रहा था. उसकी तलाश पहले से की जा रही थी. आज लोनी बॉर्डर इलाके में जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया. आरोपी पर आठ मुकदमा दर्ज है, जो डकैती और अन्य मामले हैं.

50,000 रुपये के इनामी का नाम रंजीत उर्फ नंदू है.
पुलिस को शक है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद आया था. पूर्व में इसके साथियों ने मसूरी इलाके में कुछ समय पहले पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लाखों रुपये की लूटपाट की थी, जिन्हें पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका था. मगर यह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस को यह भी शक है कि लोनी में भी किसी पेट्रोल पंप कर्मी के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना था, लेकिन उससे पहले ही 50,000 के इनामी बदमाश का सामना पुलिस से हो गया.ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details