नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद मेंं डबल मर्डर के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. बताया जा रहा कि यह मामला आत्महत्या का है. आरोपी ने उत्तराखंड के काशीपुर में पत्नी और सास का मर्डर किया था, जिसके बाद वह फरार चल रहा था. आरोपी का नाम सोनू है. इसकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में सोनू ने अपने आत्महत्या के पीछे की वजह भी बताई है.
दरअसल, पूरा मामला उत्तराखंड के काशीपुर में रविवार को सामने आया था, जहां पर डबल मर्डर की वारदात हुई थी. सोनू नाम के व्यक्ति पर आरोप था कि उसने अपनी पत्नी निशु और सास जयंती देवी की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह फरार हो गया. इसके बाद से उत्तराखंड पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि सोनू का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, क्योंकि पत्नी को पति पर किसी और से संबंधों का शक था. इसी शक में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में सोनू ने पत्नी और सास की हत्या कर दी.थी.