दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: खून की कमी की बात जान, बल्ड डोनेशन के लिए पहुंचे लोग - indirapuram hospital

एक संस्था ने इंदिरापुरम के एक प्राइवेट अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है. ब्लड डोनेशन कैंप की जानकारी भी लोगों को सोशल मीडिया से ही मिली. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दर्जनों लोग यहां ब्लड डोनेट करने आ रहे हैं.

blood donation camp
ब्लड डोनेशन कैंप

By

Published : Apr 23, 2020, 6:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के इन हालातों के बीच लगातार एक दूसरे की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में देखने को मिला है. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कुछ लोगों को सूचना मिली, कि अस्पतालों में ब्लड की कमी हो रही है. इसके बाद लोग ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड देने के लिए पहुंच गए.

मदद के लिए पहुंचे लोग
एक संस्था ने लगाया है ब्लड डोनेशन कैंप
एक संस्था ने इंदिरापुरम के एक प्राइवेट अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है. ब्लड डोनेशन कैंप की जानकारी भी लोगों को सोशल मीडिया से ही मिली. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दर्जनों लोग यहां ब्लड डोनेट करने आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि किसी भी हालत में सरकारी अस्पतालों में खून की कमी नहीं होनी चाहिए.

मुश्किल में काम आ रहे अजनबी

मुश्किल में लगातार अजनबी काम आ रहे हैं. ये बात सभी जगह देखने को मिल रही है. इससे लोगों का जज्बा भी देखने को मिल रहा है, कि वो देश के प्रति कितने ईमानदार हैं. एक दूसरे की सेवा का जज्बा इस समय नजर आ रहा है. भले ही सोशल डिस्टेंसिंग ने आपस में सब को दूर कर दिया हो, लेकिन भारतीयों के दिल कितने करीब हैं. ये इन दिनों में ही बेहतर नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details