दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विश्व रक्तदाता दिवस: सुनिए...रक्तदान के बाद क्या बोले ब्लड डोनर - etv bharat delhi

विश्व रक्तदाता दिवस दिवस के मौके पर गाजियाबाद के जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही लोगों रक्तदाताओं का कहना है कि रक्तदान एक महादान है.

Blood camp organized
ब्लड कैंप का आयोजन

By

Published : Jun 14, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिला अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां पर लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान रक्तदान कैंप नहीं लगने के कारण ब्लड बैंकों में खून की कमी हो गई थी.

रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

ब्लड बैंको में हुई ब्लड की भारी कमी

गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान रक्तदान शिविर नहीं लगने से ब्लड बैंकों में ब्लड की भारी कमी हो गई है. ब्लड बैंक कर्मी ने भी बताया था कि पहले जहां रोजाना 10 से 12 यूनिट बल्ड सप्लाई होता था वहीं इन दिनों एक या दो यूनिट ही ब्लड की सप्लाई हो पा रही है. ऐसे में इमरजेंसी हालात में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने ब्लड डोनेट किया.

रक्तदाता

रक्तदान महादान

इस कैंप के दौरान एक ही परिवार के तीन लोग रक्त दान करने पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए. आपका थोड़ा सा खून किसी की जिंदगी बचा सकता है. रक्तदान से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, बल्कि यह एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है और इसे अपने जीवन में समय-समय पर अमल में लेना चाहिए. लोगों को अपने डॉक्टर से सलाह लेकर समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए.

Last Updated : Jun 14, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details