नई दिल्ली/गाजियाबाद :दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बच्चों में अपराध की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है. सिर्फ 50 रुपये के लिए 16 वर्षीय बालक ने 13 वर्षीय छात्र की गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया. छात्र लहूलुहान हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया. पुलिस की तत्परता की वजह से बच्चे की हालत खतरे से बाहर है. वहीं आरोपी नाबालिग को जुवेनाइल एक्ट के तहत पुलिस ने डिटेन कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना इलाके के गरिमा गार्डन का है. जहां एक अगस्त को 13 वर्षीय छात्र अपने घर के पास खेल रहा था. इस दौरान 16 वर्षीय किशोर उसके पास आ गया. दोनों के बीच 50 रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय किशोर ने कोई सामान लाने के लिए 13 वर्षीय छात्र को कुछ रुपए दिए थे. करीब 50 रुपए दिए गए थे. लेकिन बच्चा सामान नहीं लाया. इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. 16 वर्षीय किशोर को लगा कि बच्चा उसके रुपये नहीं लौटा रहा है.
गाजियाबाद में सिर्फ 50 रुपए के लिए 16 वर्षीय छात्र ने 13 वर्ष के छात्र को मारा ब्लेड
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना इलाके के गरिमा गार्डन में एक 16 साल के छात्र ने सिर्फ 50 रुपये के लिए 13 वर्षीय छात्र की गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया. Blade struck student in Ghaziabad
इसी वजह से वह पास में से ब्लेड उठा कर लाया और उसने 13 वर्षीय छात्र पर हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. बच्चा तड़पने लगा. इसके बाद मौके पर पुलिस गश्त कर रही थी, जिसने बच्चे को अस्पताल में एडमिट कराया. बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है. पुलिस ने बच्चे पर ब्लेड से हमला करने वाले किशोर को जुवेनाइल एक्ट के तहत पुलिस ने डिटेन कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में पढ़ाई से बचने के लिए जेल जाना चाहता था छात्र, इसलिए कर दी दोस्त की हत्या
इससे पहले मसूरी इलाके में 16 वर्षीय छात्र ने 13 वर्षीय छात्र की इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि 16 वर्ष वाला छात्र पढ़ना नहीं चाहता था. इसके अलावा इंदिरापुरम में एक छात्र ने पढ़ाई से बचने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रची थी.