नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी में खाद्य आपूर्ति विभाग ने कालाबाजारी करने वाली राशन की दुकान को सील किया है. लोनी इलाके के लक्ष्मी गार्डन में ये राशन की दुकान है. दुकान संचालक के खिलाफ खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत मिली थी. जिसके बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है.
मुकदमा दर्ज करके होगी जांच
खाद्य विभाग की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि गरीबों के राशन में घटतौली करके राशन को ब्लैक मार्केट में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. उसी दौरान सूचना के बाद एक्शन लिया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. जिससे यह पता चल पाएगा की कालाबाजारी का राशन कहां कहां बेचा जाता है.