दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 2, 2019, 1:20 PM IST

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में किसानों की महापंचायत, पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

किसान क्रांति यात्रा की पहली बरसी मनाने के लिए यूपी गेट पर किसान एकत्रित होने शुरू हो गए हैं. यूपी गेट पर किसान हवन और महापंचायत करेंगे.

बिजली दरों में बढ़ोत्तरी और गन्ना भुगतान पर BKU की महापंचायत

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-यूपी बॉर्डर के यूपी गेट पर बुधवार सुबह से ही किसान इकट्ठा होने शुरू हो गए हैं. किसानों की महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

बिजली दरों में बढ़ोत्तरी और गन्ना भुगतान पर BKU की महापंचायत

बिजली दरों में बढ़ोतरी और गन्ना भुगतान पर महापंचायत
किसान क्रांति यात्रा की पहली बरसी मनाने के लिए यूपी गेट पर किसान एकत्रित होने शुरू हो गए हैं. यूपी गेट पर किसान हवन और महापंचायत करेंगे. साथ ही पिछले साल किसान क्रांति पदयात्रा के दौरान घायल हुए किसानों को सम्मानित किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसान यूपी गेट पहुंचना शुरू हो गए हैं. यूपी गेट पहुंचकर किसान उतार प्रदेश सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी और गन्ना भुगतान को लेकर महापंचायत करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में महापंचायत
किसानों की महापंचायत को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि बराबर उत्तर प्रदेश पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ तालमेल बनाए हुए हैं करीब डेढ़ हजार से दो हजार किसानों के यूपी के पहुंचने की संभावना है.

पिछले साल 2 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में हरिद्वार से लेकर दिल्ली किसान घाट तक किसान क्रांति पदयात्रा शुरू की गई थी. 2 अक्टूबर को पदयात्रा को दिल्ली में प्रवेश करना था.

वहीं केंद्र सरकार के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने यूपी गेट पर किसानों को रोक दिया था, जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ था. जिसमें कुछ किसान घायल हुए थे. किसान क्रांति पदयात्रा की पहली बरसी मनाने के लिए किसान यूपी गेट पर एकत्रित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details