नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश के हरदोई में किसान नेता को बंधक बनाये जाने का आरोप लगाते हुये राकेश टिकैत ने जिला स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन ने भी ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के संबंधित जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आंदोलन करने की बात कही है. भारतीय किसान यूनियन ने ट्वीट किया है कि "अगर किसान नेताओं के घर से पुलिस नहीं हटाई गई तो संबंधित पुलिस अधीक्षक के कार्यालयों पर भी आंदोलन किया जाएगा".
दरअसल, तीनों कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को दस महीने पूरे होने वाले हैं. किसान आंदोलन को धार देने के लिए किसान नेता देशभर में जाकर किसान महापंचायत कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सोमवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में किसान महापंचायत को संबोधित करने वाले हैं.