नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. प्रदर्शन में शामिल किसान अब अपने खेतों में खड़ी फसलों को नष्ट कर रहे हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कुल 4 किसानों ने अपनी फसलों को नष्ट किया है.
पढ़ें :गाजियाबाद: किसानों के मुकदमे लड़ेगी लीगल सेल, गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं अभिनेत्री गुल पनाग
मालूम हो कि हरियाणा के हिसार में हुई किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा था कि सरकार किसी भी गलतफहमी में ना रहें, अगर ज़रूरत पड़ी तो देश का किसान अपनी फसलों की क़ुर्बानी देने के लिए तैयार है. टिकैत के इस बयान के बाद कई किसानों ने अपनी खड़ी फसलें नष्ट कर दी थी हालांकि इसके बाद टिकैत ने किसानों से अभी इस तरह का कदम नहीं उठाने की भी अपील की.