नई दिल्ली/गाजियाबाद : भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा भारत से टोक्यो Olympics खेलने गए खिलाड़ियों के समर्थन में एक अनोखी पहल की जा रही है. इस पहल को BJP ने "Cheers4India - Be Like A Olmpiyan" का नाम दिया है. इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए BJYM के प्रदेश मंत्री Satendra Nagar शनिवार को गाजियाबाद के लोनी के बलराम नगर में भाजयुमो के जिला कार्यालय पहुंचे. उन्होंने भारत से टोक्यो गए ओलंपिक खेल में खिलाड़ियों की उत्साहवर्धन के लिए इस अभियान की शुरुआत की है.
गाजियाबाद के लोनी बलराम नगर कॉलोनी में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सतेंद्र नागर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बार ओलंपिक के खेल में भारत की तरफ से 127 एथलीट टोक्यो गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधि दल है. खेल उन सब प्रभावशाली क्षेत्रों में से एक है, जो युवाओं को प्रेरित और देश को गौरवान्वित कर सकता है. इसलिए हम लोग पूरे देश में "Cheers4India - Be Like an Olympian" नाम का अभियान चलाया है, जिससे टोक्यो में खेल रहे हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा. इस अभियान के तहत हम देश के युवाओं को अनुशासित और एथलीटों की तरह मजबूत बनाएंगे.
ये भी पढ़ें-भाजयुमो ने पौधारोपण कर मनाया सांसद मनोज तिवारी का जन्मदिन