दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

BJP नेत्री की बेटी का बाइक और कार स्टंट वाला वीडियो हो रहा वायरल

बुलेट बाइक पर स्टंट करने वाली युवती के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वहीं हाथ में हथियार लेकर गाड़ी पर खड़े वीडियो की सच्चाई खुद युवती ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताई.

BJP worker's daughter video of stunt on bullet bike went viral
स्टंट वाला विडियो वायरल

By

Published : Mar 16, 2021, 9:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बाइक पर स्टंट करने वाली युवतियों में से एक युवती का दूसरा और तीसरा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें से एक में वह हथियार लेकर गाड़ी की छत पर खड़ी हुई दिखाई दे रही है. इसमें भी वो ट्रैफिक नियम तोड़ रही है.

हालांकि इस युवती ने ईटीवी भारत पर आकर सफाई दी और कहा कि जो हथियार उसके हाथ में है वह असली हथियार नहीं, बल्कि डमी है. युवती ने माना कि वह स्टंट करती है और आगे भी बाइक चलाती रहेगी. लेकिन युवती ने कैमरे पर खुद इस बात को कहा कि आगे से वह नियम नहीं तोड़ेगी.

बुलेट बाइक पर स्टंट, देखें ये वीडियो

बुलेट रानी के नाम से हुई फेमस

शिवांगी नाम की यह युवती आजकल बुलेट रानी के रूप में फेमस हो रही है. इस युवती का जब पहला वीडियो वायरल हुआ तो युवती को बिना हेलमेट के बाइक पर स्टंट करते हुए देखा गया,जिसमें उसकी एक सहेली भी साथ थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और बुलेट बाइक का ₹11000 का चालान कर दिया गया. इसके बाद युवती के कई और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दो वीडियो काफी ज्यादा हैरान करने वाले हैं.

पहले वीडियो में युवती अपनी दो सहेलियों के साथ बाइक पर दिख रही है और बिना हेलमेट के है. इस वीडियो के सामने आने के बाद इसे बुलेट रानी कहा जाने लगा, लेकिन तीसरा वीडियो और भी हैरान करता है. तीसरे वीडियो में युवती हाई प्रोफाइल गाड़ी की छत से बाहर निकल कर स्टंट करती हुई दिखाई दे रही है.

वीडियो लगातार हो रहे वायरल

उसके हाथ में एक दोनाली बंदूक है. यह कह पाना मुश्किल है कि यह बंदूक असली है या नकली है, लेकिन युवती की हाई प्रोफाइल गाड़ी को एस्कॉर्ट करते हुए दो युवक बाइक पर दिखाई दे रहे हैं, जिनके हाथ में भी हथियार नजर आ रहे हैं. यह भी कह पाना मुश्किल है कि यह हथियार असली है या नकली, लेकिन यह वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. इंस्टाग्राम पर युवती का प्रोफाइल शिवांगी के नाम से है, जो गाजियाबाद के राजनगर इलाके में रहती है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: वीडियो बनाने के चक्कर में युवतियों का खतरनाक बाइक स्टंट, वीडियो वायरल

इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमने शिवांगी से बात की. शिवांगी ने बताया कि बंदूक असली नहीं थी बल्कि वह डमी थी. शिवांगी ने अपनी गलती को माना और कहा कि आगे से वो नियम तोड़ते हुए कोई वीडियो नहीं बनाएगी. बाइक वाले वीडियो में उनके साथ दिख रही उनकी सहेली स्नेहा ने बताया कि पुलिस उनके घर पर आई थी और मामले की जानकारी लेकर गई है. इसके बाद युवती के कई और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में आज से मास्क न लगाने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान

मां ने शिवांगी को समझाया

शिवांगी की मां ने भी बेटी को समझाया कि ऐसा न करें. उन्होंने कहा कि वो खुद एक बीजेपी की नेता है और समाज सेवा में काम करती आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details