नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी (loni) इलाके में बुजुर्ग के वीडियो वायरल (Viral Video) मामले में राजनीति गर्माती नजर आ रही है. ये पूरा मामला राजनीतिक पार्टियों के बीच पलटवार और सियासत का कारण बनता जा रहा है. लोनी के विकास कुंज में भाजपा (BJP) का झंडा हाथ में लिए लोगों ने फरार कथित सपा नेता उन्मेद पहलवान (Ummed Pehalwan ) के अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और ओवैसी ( Owaisi) का पुतला फूंका. कोरोना काल होने के बावजूद लोनी में एकत्रित हुए भाजपा कार्यकर्ता पुतले को लेकर गली-मोहल्लों से भी गुजरे. इनमें से कुछ के चेहरों से तो मास्क (mask) भी गायब था.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद वायरल वीडियो पर बवाल, स्वरा भास्कर और Twitter एमडी के खिलाफ शिकायत
जिन लोगों ने पुतला फूंका वे लोग खुद को विधायक नंदकिशोर गुर्जर का समर्थक बता रहे थे. यह सभी लोग मांग कर रहे थे कि जिस तरह से विधायक ने मांग की है कि राहुल गांधी और ओवैसी पर मुकदमा दर्ज हो. वह मांग पूरी होनी चाहिए. लेकिन ये सभी लोग यह भूल गए कि जिम्मेदारी निभाना भी जरूरी है.