दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बुजुर्ग की पिटाई मामला: पुतला फूंकने के चक्कर में भूल गए कोरोना गाइडलाइन

गाजियाबाद (Ghaziabad ) बुजुर्ग की पिटाई के मामले से गुस्साए लोगों ने फरार कथित सपा नेता उन्मेद पहलवान (Ummed Pehalwan ) के अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और ओवैसी ( Owaisi) का पुतला फूंका. पुतले को लेकर गली-मोहल्लों से भी गुजर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना (corona) की गाइडलाइन का पालन नहीं किया.

bjp-workers burn effigies of Rahul Gandhi and Owaisi in Ghaziabad due to beating of elderly
पुतला फूंका

By

Published : Jun 18, 2021, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी (loni) इलाके में बुजुर्ग के वीडियो वायरल (Viral Video) मामले में राजनीति गर्माती नजर आ रही है. ये पूरा मामला राजनीतिक पार्टियों के बीच पलटवार और सियासत का कारण बनता जा रहा है. लोनी के विकास कुंज में भाजपा (BJP) का झंडा हाथ में लिए लोगों ने फरार कथित सपा नेता उन्मेद पहलवान (Ummed Pehalwan ) के अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और ओवैसी ( Owaisi) का पुतला फूंका. कोरोना काल होने के बावजूद लोनी में एकत्रित हुए भाजपा कार्यकर्ता पुतले को लेकर गली-मोहल्लों से भी गुजरे. इनमें से कुछ के चेहरों से तो मास्क (mask) भी गायब था.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद वायरल वीडियो पर बवाल, स्वरा भास्कर और Twitter एमडी के खिलाफ शिकायत

जिन लोगों ने पुतला फूंका वे लोग खुद को विधायक नंदकिशोर गुर्जर का समर्थक बता रहे थे. यह सभी लोग मांग कर रहे थे कि जिस तरह से विधायक ने मांग की है कि राहुल गांधी और ओवैसी पर मुकदमा दर्ज हो. वह मांग पूरी होनी चाहिए. लेकिन ये सभी लोग यह भूल गए कि जिम्मेदारी निभाना भी जरूरी है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और ओवैसी का पुतला फूंका

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामला : BJP विधायक बोले- ISIS से तार जुड़े होने की शंका

कोरोना (corona) से संबंधित नियमों को मानने के लिए कहा गया है. उन नियमों के तहत मास्क लगाना भी काफी जरूरी है. मगर मास्क लगाए बिना भीड़ एकत्रित की गई और फिर पुतले के नाम पर राजनीति चमकाने की कोशिश का यह पूरा मामला नजर आया.

उन्मेद की गिरफ्तारी की मांग तेज
आपको बता दें मामले में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के कथित नेता उन्मेद पहलवान (Ummed Pehalwan ) की गिरफ्तारी की मांग लगातार तेज हो रही है. उन्मेद पर दंगा भड़काने की कोशिश संबंधी मुकदमा दर्ज है. लेकिन इस बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच मचाया घमासान लगातार जुबानी जंग तेज कर रहा है. हालांकि इस मामले पर कोई बड़ा नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में बुजुर्ग से पिटाई का मामला : कोर्ट ने दो आरोपियों को दी जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details