नई दिल्ली: दिल्ली सरकार से निगम का 13000 करोड़ रुपये बकाया की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आनंद विहार इलाके में बूथ से बूथ मार्च किया. इस मार्च में आनंद विहार की निगम पार्षद गुंजन गुप्ता के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
बीजेपी ने बूथ से बूथ पैदल मार्च निकाला 'केजरीवाल 13 हजार करोड़ दबाकर बैठे हैं'
इस मौके पर गुंजन गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मार्च निकाला जा रहा है. गुंजन गुप्ता ने कहा कि सीएम केजरीवाल 13 हजार करोड़ रुपए दबाकर बैठे हुए हैं. जिसकी वजह से निगम अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रहा है.
गुंजन गुप्ता ने कहा कि कई बार दिल्ली सरकार से मांग की गई, जिसके बावजूद दिल्ली सरकार ने निगम का बकाया पैसा नहीं दिया. दिल्ली के तीनों मेयर पार्षद उनसे मिलने गए तो, उन्होंने मुलाकात नहीं करी मजबूरन तीनों मेयर पार्षद 13 दिनों तक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात को लेकर उनके घर के बाहर बैठे रहे, उपवास किया, इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल ने पैसा तो दूर मुलाकात करना भी उचित नहीं समझा.