नई दिल्ली/गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले थे. भारतीय जनता पार्टी ने हिंसक प्रदर्शनों के लिए विपक्षी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया था. बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों पर लोगों को सीएए को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया था.
बीजेपी चलाएगी जनजागरण अभियान
हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन पर कहा था कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने देशवासियों को गुमराह कर भ्रम फैलाने का काम किया है. बीजेपी उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जन जागरण अभियान चलाएगी.