दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: घर-घर जाकर CAA को लेकर जागरूकता फैलाएगी बीजेपी - गाजियाबाद कैंपेन

बीजेपी की गाजियाबाद महानगर इकाई ने जन जागरण अभियान को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है. बीजेपी संगठन अपने व्यापक अभियान के माध्यम से कार्यकर्ताओं के जरिए घर-घर जाकर सीएए और एनपीआर का सही बखान करेगी.

BJP campaign for CAA
बीजेपी जनजागरण अभियान

By

Published : Dec 31, 2019, 8:01 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 10:16 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले थे. भारतीय जनता पार्टी ने हिंसक प्रदर्शनों के लिए विपक्षी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया था. बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों पर लोगों को सीएए को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया था.

सीएए को लेकर जागरुकता फैलाएगी बीजेपी

बीजेपी चलाएगी जनजागरण अभियान
हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन पर कहा था कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने देशवासियों को गुमराह कर भ्रम फैलाने का काम किया है. बीजेपी उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जन जागरण अभियान चलाएगी.

बीजेपी की बैठक

इसी क्रम में बीजेपी की गाजियाबाद महानगर इकाई ने जन जागरण अभियान को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है. बैठक कर बीजेपी रणनीति तैयार करने में लगी है.

'सीएए और एनपीआर की देंगे सही जानकारी'
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि समाज में भाईचारा समाप्त करके राजनीति करने वालों का भंडाफोड़ करने के लिए बीजेपी संगठन अपने व्यापक अभियान के माध्यम से कार्यकर्ताओं के जरिए घर-घर जाकर सीएए और एनपीआर का सही बखान करेगी.

Last Updated : Dec 31, 2019, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details