नई दिल्ली/गाजियाबादःआगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता घरों पर कम और लोगों के बीच जाकर ज्यादा समय बीता रहे हैं, जिससे कि चुनाव से पहले जन समर्थन जुटाया जा सके. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रबुद्ध वर्ग को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. इसी प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने के लिये शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा गाजियाबाद पहुंचे.
सम्मेलन शहर विधानसभा के मालीवाडा इलाके स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया था. बता दें कि गाजियाबाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीते छह दिनों में चार प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए हैं. गाज़ियाबाद में आयोजित हुए पहले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, दूसरे में भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बाकी दो सम्मेलनों में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शामिल हुए.
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में दिनेश शर्मा इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा कोई भी कार्य चुनावी दृष्टि से नहीं करती है. भाजपा का एक विंग ही प्रबुद्ध प्रकोष्ठ है. प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के माध्यम से पार्टी लगातार कार्यक्रम करती आई है.
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अन्य पार्टियों की तरह नहीं है. कोरोना काल के दौरान तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता घरों में दुबक कर बैठ गए और जब कोरोना समाप्त हुआ, तो कहने लगे सरकार ने काम नही किया. भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा सक्रिय रहता है. कोरोना काल में सेवा ही संगठन के नाम पर भाजपा के मंत्री, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता आदि घर-घर जाकर देश की सेवा कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-आज गाज़ियाबाद में रहेंगे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यक्रम केवल राजनीतिक उद्देश्य से नहीं होता है. समाज को परिवर्तित करने वाला वर्ग प्रबुद्ध वर्ग है, जो राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. प्रबुद्ध वर्ग का संपूर्ण योगदान हो सके, इसीलिए भाजपा द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हुए शामिल