नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट में व्यापक बदलाव (Major Changes In Cabinet) किया है. इस बदलाव में 62 प्रतिशत मंत्री ओबीसी, एससी या एसटी समुदायों से हैं. इन तीन कैटेगरी की देश की आबादी लगभग 66 प्रतिशत है. मंत्रिपरिषद में 27 मंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय से भी शामिल हैं.
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार कश्यप (Narendra Kumar Kashyap ) ने कहा कि केंद्र सरकार में पिछडे़ वर्गों के 27 मंत्री बनाकर पिछड़ों के हक में एक नया इतिहास लिखा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में 27 पिछडे़ वर्गों से आने वालें नेताओं को केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिनिधित्व देना देश भर के पिछड़े वर्गों के लिए बहुत ही गौरव और सम्मान की बात है. नरेन्द्र कुमार कश्यप ने कहा कि 52 प्रतिशत पिछडे़ वर्गों को राजनीति में दूसरे दलों ने केवल वोट के लिए प्रयोग किया है. लेकिन सत्ता में हिस्सेदारी और संवैधानिक अधिकारों को दिलाने का काम मोदी सरकार में हुआ.