नई दिल्ली/गाजियाबाद :बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में सेवा प्रकल्प संस्थान के वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में पहुंचे. इस विचार गोष्ठी का विषय 'भारतीयता और सेवा कार्य' था.
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह संगठन समाज के अंदर बिना किसी प्रसिद्धी की आकांक्षा लिए सेवा भाव का कार्य कर रहा है. इस तरह के विचार गोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत कर जानकारी बढ़ती है, साथ ही मनोभाव भी अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सोच को सकारात्मकता की तरफ ले जाते हैं. साथ ही उन्होंने संस्था का आदर्श वाक्य बताया 'तन समर्पित मन समर्पित, और यह जीवन समर्पित, चाहता हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं'.