नई दिल्ली/गाजियाबाद:सिहानी गेट थाना क्षेत्र के लोहिया नगर में रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई. बता दें कि नरेश त्यागी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तब बाइक पर आए बदमाशों ने उन पर 7 राउंड फायरिंग की. जिसके बाद मौके पर ही युवक की हत्या हो गई. मृतक की पहचान नरेश त्यागी के रूप में हुई है और इसे बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी का मामा बताया जा रहा है.
विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या रंजीश और प्रोफेशनल एंगल
बताया जा रहा है कि नरेश का घर विधायक अजीत पाल त्यागी के घर के बेहद करीब है. इस इलाके में सिक्योरिटी भी है, क्योंकि यहां अन्य वीआईपी लोग रहते हैं. वहीं नरेश त्यागी बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्ट का काम करते थे. ऐसे में इस घटना को रंजीश और प्रोफेशनल एंगल से देखा जा रहा है.
मौके पर पहुंचे विधायक
विधायक अजीत पाल त्यागी मौके पर पहुंच गए और उनसे भी पुलिस उनके मामा के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.