नई दिल्ली/गाजियाबाद : ओम राउत निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' (Director Om Raut of film Aadi Purush) का हाल ही में टीजर जारी हुआ है. फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास भगवान राम के किरदार में देखे जा रहे हैं. कृति सेनन मां सीता के रोल में हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) को फिल्म में रावण का किरदार दिया गया है. जारी फिल्म के टीजर में प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी देख फैंस बेहद खुश हैं. सैफ अली खान को रावण के किरदार में देख यूजर्स भड़क उठे हैं. यूजर्स सैफ को रावण के किरदार में मुगल शासक बता रहे हैं.
भाजपा विधायक सुनील शर्मा का कहना है कि हमारे भगवानों का ऐसा चित्रण नहीं करना चाहिए. हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं को जिस रूप में दिखाया गया है, वो अच्छा नहीं है. फिल्म के ट्रेलर में हनुमान जी के अंगवस्त्र चमड़े के दिखाए गए हैं, जबकि हनुमान चालीसा में लिखा है. ‘‘कानन कुंडल कुंचित केसा, हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे कांधे मूंज जनेऊ साजे’’ यानी हनुमान जी के वस्त्रों तक का उल्लेख है, लेकिन आपने हनुमान जी को क्या पहना दिखाया है? यह एक घिनोना कार्य है.
आदिपुरुष में सैफ अली खान के लुक पर बवाल, भाजपा विधायक ने Director को दी चेतावनी
फिल्म आदिपुरुष का टीजर जब से लॉच हुआ है तभी से विवादों में घिरा हुआ है. इसी क्रम में साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा (Sahibabad BJP MLA Sunil Sharma) ने फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को पत्र लिखकर फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की चेतावनी दे दी है.
ये भी पढ़ें :आदिपुरुष को करने से इतना डर गए थे प्रभास, देखिए वीडियो
भाजपा विधायक ने कहा कि बॉलीवुड द्वारा सिर्फ हमारे देवी-देवताओं को ही क्यों निशाना बनाया जाता है? मेरा बॉलीवुड के निर्देशकों एवं निर्माताओं से सवाल है कि क्या बॉलीवुड में किसी और के भगवान पर इस तरह की फिल्म बनाने की हिम्मत है क्या? जिस तरह से सनातनी संस्कृति के साथ छेडछाड किया गया है. इससे मुझे फिल्म के निर्माण में कटरपंथियों की साजिश लग रही है. सुनील शर्मा विधायक (BJP MLA Sunil Sharma) ने आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक, निर्माता एवं फिल्म निर्माण से जुडी सम्पूर्ण टीम को आगह किया है कि अपनी फिल्म आदिपुरुष से आपत्तिजनक दृश्य हटा लिए जाये अन्यथा फिल्म का विरोध किया जाएगा.